मंत्री के के घर समेत 13 ठिकानों पर ED की रेड, नगरपालिका भर्ती घोटाला से जुड़ा है मामला
कोलकाता। ED Raid Bengal Food Minister Rathin Ghosh House: पश्चिम बंगाल के मंत्री रथिन घोष के घर समेत 13 ठिकानों पर गुरुवार सुबह ED ने छापेमारी की है। रथिन घोष बंगाल के खाद्य व आपूर्ति मंत्री हैं। जानकारी के मुताबिक, नगरपालिका भर्ती घोटाला मामले में ये कार्रवाई हुई है।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने नगरपालिका भर्ती घोटाले में शामिल होने के आरोप में खाद्य मंत्री के घर पर सुबह सात बजे छापा मारा। रथिन घोष के घर के अलावा ईडी कई अन्य जगहों पर भी तलाशी ले रही है। उधर, मंत्री के घर ईडी की छापेमारी की जानकारी के बाद रथिन घोष के समर्थक उनके घर के बाहर जुट गए।
मध्यमग्राम के तृणमूल विधायक और खाद्य मंत्री रथिन घोष मध्यमग्राम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं। मंत्री रथिन घोष 2014 से 2018 तक मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष थे। उनका नाम पीयूआर भर्ती भ्रष्टाचार में सामने आया था।
कोलकाता हाईकोर्ट ने दिया था जांच का आदेश
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई और ईडी को जांच करने का निर्देश दिया। सितंबर में उत्तर 24 परगना के कई नगरपालिका कर्मियों और अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
जानकारी के मुताबिक, 2014 के बाद से जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, उनकी जांच मुख्य रूप से दो केंद्रीय जांच एजेंसियां कर रही हैं। लेकिन, इस बार ईडी ने पीयूआर भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहली बार किसी मंत्री के घर की तलाशी शुरू की है।
ऐसे सामने आया था नगर पालिका में भर्ती घोटला का मामला
बता दें कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले में शांतनु बनर्जी के करीबी प्रमोटर अयान शील को ईडी ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। जांचकर्ताओं ने उसके साल्ट लेक कार्यालय से पीयूआर भर्ती से संबंधित बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए। तभी नगर पालिका में भर्ती घोटला का मामला सामने आया था। सूत्रों के मुताबिक, अयान शील ने अपने बयान में रथिन घोष के नाम का जिक्र किया है, इसीलिए मंत्री के घर की तलाशी ली गई।