बस्तर फाइटर का जवान एक सप्ताह से लापता, परिजनों ने जताई नक्सली अपहरण की आशंका
बीजापुर : बस्तर फाइटर के एक जवान का नक्सलियों द्वारा अपहरण किये जाने की खबर सामने आ रही है। बीजापुर पुलिस लाइन में जवान पदस्थ था। पिछले एक सप्ताह से वह अनुपस्थित है। वहीं, सर्व आदिवासी समाज व परिजनों ने नक्सल संगठन से रिहाई की अपील की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ बस्तर फाइटर का आरक्षक शंकर कुड़ियम (25) निवासी एरमनार बीजापुर बीते 27 व 28 सितंबर से ड्यूटी से अनुपस्थित है। जवान बीजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ है। 29 सितंबर को भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी गांव से आरक्षक शंकर का नक्सलियों द्वारा अपहरण किये जाने की खबर सामने आ रही है।
हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं कि गई है। वहीं, दूसरी ओर सर्व आदिवासी समाज व जवान के परिजनों ने नक्सल संगठन से जवान को सकुशल रिहा करने की अपील की है।