अरुण साव का कांग्रेस पर हमला : कहा- बस्तर में कांग्रेस ने जो किया वो दुर्भाग्यजनक, इस सरकार को ढाई करोड़ जनता से कोई लेना देना नहीं…

रायपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बस्तर में कांग्रेस ने जो किया वो दुर्भाग्यजनक है. कांग्रेस ने एक शिष्टाचार का पालन नहीं किया. ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के लिए सौगात लेकर आए थे. ये पूरी तरह से तानाशाही है. पंजाब में भी कांग्रेस ने यही किया था. राजनीति में ऐसा चरित्र दिखाना ये पहली बार नहीं हैं. कांग्रेस को ढाई करोड़ जनता से कोई लेना देना नहीं है. केवल एक परिवार की सेवा में लगे हैं.

साव ने कहा कि पौने 5 साल से विकास के सारे काम ठप हैं. प्रधानमंत्री जब आते हैं तो इस प्रकार का कृत्य कांग्रेस करती हैं
जगदलपुर बस्तर के लिये ऐतेहासिक दिन था, बस्तर, छत्तीसगढ़ की जनता को 27 हज़ार करोड़ की सौगात देने प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आये. 2 बड़ा काम किया. नगरनार स्टिल प्लांट का लोकार्पण किया. कांग्रेस पार्टी अफवाह फैला रही थी, जनता के बीच भ्रम पैदा कर रही थी उस पर पीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्लांट बस्तर और छत्तीसगढ़ के लोगो का है. इससे 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगर मिलेगा. हमने नगरनार स्टील प्लांट बनवाया ताकि छत्तीसगढ़ की ताकत बढ़े. बड़ा उद्योग लगता है तो सहायक उद्योग भी लगते हैं, रोजगार पैदा होता हैं. कांग्रेस पार्टी ने ये दिखाया विकास से उनका कोई नाता नहीं, ऐसे समय पर बंद का आह्वान कर दिया. बस्तर में जनता ने जवाब दिया ऐतेहासिक रूप से 1 लख लोग शामिल हुए. बस्तर जनता के सैलाब से पटा हुआ था.

साव ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र के विपरीत चरित्र दिखाया. विकास विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित किया. पीएम ने कहा – पीएससी घोटाला करके छत्तीसगढ़ के नवजवानों के साथ खिलवाड़ करने वाला जेल जाएगा. पीएम ने किसानो के बेहतरी की गारंटी दी और धान के नाम पर कांग्रेस ने राजनीति की. तरक्की और बेहतरी की शुरुआत बीजेपी ने की. नगरनार प्लांट पर कांग्रेस के बयान निजी हाथ ने न सौंपे इस पर साव ने कहा कि निजी हाथों और कांग्रेसी को नहीं देंगे, ये बस्तर के लोगो का है. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कह दिया है. इस बात पर किसी को कंफ्यूज्ड होने की जरूरत नही हैं. कल लोकार्पण हुआ है, पहले से कल्पना कर लेना उचित नहीं. इस प्रकार की बात भ्रम फैलाने की बात है. बस्तर और छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए ये प्लांट मील का पत्थर साबित होने वाला है.जब कांग्रेस को पता चला कि प्रधानमंत्री आने वाले हैं सौगात देने, तो बंद का एलान कर दिय. ये लोकतंत्र में मर्यादा के विपरीत है. कांग्रेस ने बकायदा प्रेसवार्ता लेकर बंद करवाया है.

भारतीय जनता पार्टी की वायरल सूची को लेकर अरुण साव ने कहा कि पार्टी ने अधिकृत रूप से कोई सूची जारी नहीं की है. सूची वायरल होने पर समाज के लोगों में नाराजगी को लेकर कहा कि कहीं पर कोई विषय है तो बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री के बयान पर साव ने कहा कि जन घोषणा पत्र में वादा कांग्रेस पार्टी ने किया, आज चुनाव का समय आ रहा है तो कैसे पलटूराम की भूमिका में मुख्यमंत्री दिख रहे हैं. हर दावे से मुकरने का काम कर रहे हैं. 2 साल पुराना बोनस देने का मामला हो, आवास देने का मामला हो पलटू राम की सरकार है. लगातार पलटी खाने का काम कर रहे हैं. जन घोषणा पत्र के वादों से मुकरने का काम कर रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि रमन सरकार के कार्यकाल का धान का 2 साल का बोनस देने के लिए मैं तैयार हूं, केंद्र अनुमति दे दे तो… सीएम के इस बयान पर अरुण साव ने पलटवार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button