कटरीना-विजय की होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा से टक्कर, रिलीज डेट बदलने के बाद भी क्लैश
मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर दिसंबर 2023 कई फिल्मों का क्लैश लेकर आने वाला है। शाह रुख खान की डंकी और प्रभास की सालार पहले ही एक- दूसरे से भिड़ने की तैयारी कर रही है। वहीं, अब कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
मैरी क्रिसमस पहले 15 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा भी इसी डेट पर आने वाली थी यानी दोनों फिल्म का क्लैश तय था, जिसे देखते हुए मैरी क्रिसमस के मेकर्स ने अब फिल्म को एक हफ्ते पहले रिलीज करने का फैसला किया है, लेकिन इस बीच योद्धा के मेकर्स ने भी अपनी फिल्म की रिलीज बदलकर एक हफ्ते पहले कर दी है यानी घूम- फिर कर दोनों फिल्में एक बार फिर क्लैश करने वाली है।
कब रिलीज होगी मैरी क्रिसमस ?
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस पहले 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी। आज 3 अक्टूबर को मेकर्स ने रिलीज डेट बदलते हुए एलान किया कि मैरी क्रिसमस अब 8 दिसंबर 2023 को रिलीज की जाएगी।
योद्धा की नई रिलीज डेट
मैरी क्रिसमस की नई रिलीज डेट के बाद योद्धा के प्रोडक्शन हाउस ने अपडेट दी कि अब उनकी फिल्म भी अब 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज हो रही है। बता दें कि योद्धा का प्रोडक्शन करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लीड रोल में दिशा पाटनी और राशि खन्ना शामिल हैं।