‘जवान’ कलेक्‍शन: शानदार शुक्रवार, रविवार को नया इतिहास रचेंगे शाहरुख! 600% रिटर्न संग ‘गदर 2’ का बस्‍ता पैक

मुंबई : शाहरुख खान बॉलीवुड के रोमांस किंग तो थे ही, ‘पठान’ और ‘जवान’ ने उन्‍हें एक्‍शन का भी बेताज बादशाह बना दिया है। एटली के डायरेक्‍शन में बनी ‘जवान’ जहां पहले ही हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन चुकी है, वहीं वीकेंड आते ही एक बार फिर शुक्रवार से फिल्‍म की कमाई ने रफ्तार पकड़ ली है। ‘आजाद’ और ‘विक्रम राठौड़’ के रूप में बाप-बेटे का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिलचस्‍प है कि रविवार को ‘जवान’ एक नया बेंचमार्क सेट करने वाली है। यह फिल्‍म वीकेंड में देश में 600 करोड़ क्‍लब में शामिल हो जाएगी। इस मुकाम तक पहुंचने वाली यह पहली हिंदी फिल्‍म होगी। दूसरी ओर, सनी देओल की ब्‍लॉकबस्‍टर ‘गदर 2’ अब बॉकस ऑफिस पर आख‍िरी सांसे गिन रही है। 50 दिनों में इस फिल्‍म ने अपनी बजट से 600% अध‍िक की कमाई की है।

Jawan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्‍या मल्‍होत्रा जैसे सितारों से सजी ‘जवान’ अपने चौथे हफ्ते में है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 दिनों में इस फिल्‍म ने हिंदी, तमिल और तेलुगू मिलाकर 587.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें से हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने 530.63 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। ‘जवान’ ने अपने चौथे शुक्रवार को 5.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें से हिंदी में फिल्‍म ने 5.13 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।

वर्ल्‍डवाइड 1050 करोड़ कमा चुकी है ‘जवान’

Jawan Worldwide Collection: सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों में भी ‘जवान’ का जलवा कायम है। 23 दिनों में फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 1050 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। दिलचस्‍प है कि गुरुवार को ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्‍सीन वॉर’ जैसी दो नई फिल्‍मों की रिलीज के बाद भी ‘जवान’ की कमाई की रफ्तार बेअसर है। शुक्रवार को देश के स‍िनेमाघरों में ‘जवान’ की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 32.23% रही है। जो दोनों नई फिल्‍मों के कुल दर्शकों की संख्‍या के बराबर है।

50 दिन बाद ‘गदर 2’ का सफर अब खत्‍म

Gadar 2 Collection Day 50: दूसरी ओर, सनी देओल और अमीषा पटेल स्‍टारर ‘गदर 2’ का सफर अब बॉक्‍स ऑफिस पर खत्‍म हो गया है। बीते बुधवार को एक दिन के लिए ही सही ‘गदर 2’ ने ‘पठान’ को पछाड़कर सबसे अध‍िक कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म के तौर पर नाम दर्ज किया था। हालांकि, ‘जवान’ ने अगले ही दिन इसका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। अपने 7 हफ्तों के सफर में ‘गदर 2’ ने 50 दिनों 524.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह ‘जवान’ के बाद अब हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्‍म है। 50वें दिन शुक्रवार को ‘गदर 2’ ने देश में 5 लाख रुपये का कारोबार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button