जिस उम्र में छोड़ देते हैं एक्‍ट‍िंग, तब श‍िश‍िर शर्मा ने शुरू किया करियर! 28 साल में कुछ ऐसे बदली किस्‍मत

मुंबई : दूरदर्शन का वो दौर, जो 90 के दशक के लोग कभी भुला नहीं सकते। तब एक सीरियल आता था, नाम था ‘स्वाभिमान’। इसमें मनोज बाजेपयी से लेकर आशुतोष राणा और मीता वशिष्ठ सहित तमाम कलाकार थे, जिनकी आज बॉलीवुड में तूती बोलती है। इस लिस्ट में दिग्गज एक्टर शिशिर शर्मा का नाम भी शामिल हैं।

उन्होंने तब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, जब वो 40 साल के थे। इस उम्र में शायद ही कोई एक्टर बनने के बारे में सोचता होगा। लेकिन उन्होंने एक मिसाल पेश की। जिंदगी और किस्मत कभी भी बदल सकती है। हम उन्हें तब से लेकर आज तक फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में देखते आए हैं और वो आज भी स्क्रीन पर वैसी ही खूबसूरती से अपना जलवा बिखेरते हैं।

जानकारी के मुताबिक, शिशिर शर्मा ने आंध्रप्रदेश में अपनी स्कूलिंग की और फिर मुंबई के कॉलेज से बीकॉम और एमबीए किया। उनकी मां का नाम शशि शर्मा है और बहन का नाम शिल्पी शर्मा रस्तोगी। शिशिर शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम दीया शर्मा है।

1995 में एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम

Shishir Sharma शर्मा का जन्म 10 जनवरी 1955 को मुंबई में हुआ था। वो टीवी एक्टर हैं और कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 1995 में दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वाभिमान’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और KD बनकर घर-घर में छा गए थे। वो ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ में नजर आए। ‘यहां मैं घर घर खेली’ में जगमोशन प्रसाद का दमदार किरदार निभाया।

‘परमानेंट रूममेट्स’ में जीता दिल

उस दौर में भी उनकी एक्टिंग का कोई सानी नहीं था और इस दौर में भी इंडिया की पहली वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’ में अपना जलवा बरकरार रखा। इसके अलावा वो ‘मेड इन हेवन’, ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ और ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में भी हैं।

फिल्मों में भी खूब किया काम

टीवी और वेब सीरीज के अलावा शिशिर शर्मा ने फिल्मों में भी काम किया है। वो 40 से ज्यादा फिल्मों में नजर आएं। वो आलिया भट्ट की ‘राजी’ में थे, विक्की कौशल की ‘उरी’ में भी। प्रियंका चोपड़ा की ‘मैरीकॉम’ में और सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ में भी थे। उन्होंने ज्यादातर बाप, आर्मी ऑफिसर या सरकारी अधिकारी के रोल किए हैं। उनकी पहली फिल्म ‘चक्रव्यूह’ थी, जो साल 1996 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘सत्या’, ‘सरकार राज’, ‘दंगल’ और ‘गैसलाइट’ जैसी कई मूवीज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button