मौत के आगे कोई कास्ट कोई धर्म नहीं चलता’, बाढ़ में डूबती मुंबई खेलेगी खूनी खेल

मुंबई : अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मुंबई डायरीज सीजन 2 रिलीज के नजदीक पहुंच गई है। हाल ही में सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, अब मुंबई डायरीज 2 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

सीरीज की कहानी

मुंबई डायरीज के पहले सीजन में मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले की कहानी दिखाई गई थी। सीरीज में बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, स्टाफ और ट्रेनिंग करने आए स्टूडेंट्स इस मुश्किल भरे हालत में जूझते हुए नजर आए थे। वहीं, इस बार कहानी मुंबई में आए बाढ़ की होगी।

क्या इस बार जीत पाएगा कौशिक ?

सरकारी अस्पताल बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर कौशिक ओबरॉय इस त्रासदी में ट्रॉमा सेंटर में लोगों की जान बचाते हुए दिखाई देंगे, लेकिन इस दौरान उन्हें अपनी जंग भी लड़नी होगी। एक तरह बढ़ते मरीज और दूसरी तरह अभावा से जूझाता उनका अस्पताल।

कब रिलीज होगी सीरीज ?

मुंबई डायरीज सीजन 2 कुछ दिनों बाद 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। सीरीज में एक बार फिर मजबूत स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। इनमें कोंकणा सेन शर्मा और मोहित रैना के साथ टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी शामिल हैं।

सीरीज के डायरेक्टर

सीरिज मुंबई डायरीज का सीजन 2 का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया है। वहीं, इस मेडिकल ड्रामा का प्रोडक्शन एमए एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने किया है।

मुंबई डायरीज 2

मुंबई डायरीज एक मेडिकल थ्रिलर है, जो एक सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में होने वाली घटनाओं पर आधारित है। इस सीरीज में एक भयंकर मुसीबत के बीच हॉस्पिटल का स्टाफ निपटने की कोशिश करेगा। इसके साथ ही मुंबईवासी भी इस चुनौतीभरे माहौल में जिंदगी बचाने के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds