रायपुर : राजधानी स्थित माना एयरपोर्ट पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बुकिंग को लेकर दो ट्रेवर्ल्स कंपनियों के कर्मचारियों में विवाद हो गया। इसमें एक कंपनी की यूनिफार्म पहनी महिला कर्मचारियों द्वारा मिलकर एक युवती की जमकर पिटाई कर दी।
गौरतलब है कि माना एयरपोर्ट में मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक ट्रेवर्ल्स कंपनी की महिला कर्मी एक यात्री की पिटाई कर दी थी। एयरपोर्ट पर बार-बार टैक्सी और ट्रेवर्ल्स कंपनियों द्वारा यात्रियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं की जा रही है। या फिर खुद आपस में लड़ रहे।
रायपुर पुलिस को लगता है इससे कोई वास्ता ही नहीं। पिछले बार महिला कर्मियों ने एक यात्री की पिटाई की थी, उसी समय अगर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया होता तो कल की महिला कर्मियों को गुंडागर्दी करने की जुर्रत नहीं हुई होती।