इन सितारों ने ओटीटी से किया करियर की दूसरी पारी का आगाज, ठहर चुके करियर को मिली गति

मुंबई : सिनेमा की दुनिया में ओटीटी एक बड़ा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। यहां कंटेंट के मामले में तमाम नए-नए प्रयोग होते हैं। सितारों के लिए यहां मौके भी अपार हैं। ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की पारी ओटीटी से ही शुरू की और खूब लोकप्रियता हासिल की है। लेकिन, कई फिल्मी सितारों ने भी ओटीटी का रुख किया है। कुछ तो ऐसे हैं, जिनका फिल्मी करियर पटरी से जब उतर गया तो ओटीटी उनके लिए संजीवनी बना। उन्होंने डिजिटल माध्यम से अपने अभिनय की दूसरी पारी शुरू की। आइए जानते हैं..
हरमन बावेजा
अभिनेता हरमन बावेजा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से डेब्यू किया था। एक्टर काफी वक्त से लाइमलाइट में नहीं थे। मगर, इस साल उन्होंने हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कूप’ से ओटीटी पर कदम रखा। उन्होंने सीरीज में पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन श्रॉफ का रोल निभाया है। इस वेब सीरीज के जरिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में शानदार कमबैक किया है।
अरुण गोविल
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम बने अरुण गोविल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अरुण गोविल ने ओटीटी की दुनिया में भी दस्तक दे दी है। इस साल उन्होंने वेब सीरीज ‘जुबली’ से एक्टिंग की दुनिया में नई शुरुआत की।
अरशद वारसी
फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सर्किट के रोल से अरशद वारसी खूब मशहूर हुए। इसके अलावा भी कई फिल्मों में उन्होंने अच्छा काम किया। अब एक्टर ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है। इस साल ‘असुर’ के दूसरे सीजन में उनके काम की काफी तारीफ हुई।
तेजस्विनी
अगर आप फिल्म ‘पांच’ और ‘अगली’ देखी है, तो शायद आपको एक्ट्रेस तेजस्विनी याद हों, लेकिन अगर आप उन्हें नहीं जानते तो उनकी वेब सीरीज ‘स्कूप’ देख लीजिए, जिसमें उन्होंने छाया उर्फ रंभा मां का रोल निभाया है। दर्शकों ने उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया है।
रवीना टंडन
इस लिस्ट में अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। रवीना टंडन ने वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से ओटीटी डेब्यू किया था। उन्होंने नेटफ्लिक्स शो में एक छोटे से कस्बे की कॉप का रोल निभाया। उनके अलावा माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और सुष्मिता सेन समेत कई और अभिनेत्रियां भी ओटीटी पर नजर आ चुकी हैं।