कांग्रेस ने प्रजातंत्र को परिवारतंत्र बना दिया है : पीएम मोदी, अगर एमपी में कांग्रेस आई तो ये फिर से बीमारू राज्य बना देगी

भोपालपीएम मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। वे आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका आत्मीय स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी। एमपी की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला आरक्षण बिल के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच रोड शो किया। करीब 10 मिनट के रोड शो के बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचें और लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

वे युवा सौभाग्याशाली है जिन्होंने कांग्रेस का बुरा शासन नहीं देखा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जंबूरी मैदान से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी में भाजपा सरकार को 30 साल पूरे हो गए हैं। जो युवा पहली बार वोट डालेंगे उन्होंने सिर्फ भाजपा सरकार को ही देखा है वे युवा सौभाग्य शाली है कि उन्होंने कांग्रेस का बुरा शासन नहीं देखा। कांग्रेस के शासन की पहचान थी। कुनीति, कुशासन और करोड़ों का करप्शन। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के युवाओं ने अंधेरे में जीने को मजबूर गांव और शहर नहीं देखे। अपने हर कार्यकाल में भाजपा ने एमपी को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है। यहां के युवाओं ने भाजपा का सुशासन ही देखा है। गेंहू उत्पादक राज्यों में एमपी को अग्रणी राज्य के रूप में देखा है।

अगर एमपी में कांग्रेस आई तो फिर से बीमारू राज्य बना देगी- पीएम मोदी

जब इन्हें राजस्थान में मौका मिला तो कांग्रेस सिर्फ बर्बादी लाई। महाराष्ट्र में गठबंधन में शामिल होकर लूट का अपना काम बना लिया। एमपी के लिए आने वाले कुछ साल बहुत अहम हैं। ये समय भारत और एमपी को विकसित मध्यप्रदेश बनाने का है। इतने महत्वपूर्ण समय में अगर कांग्रेस जैसी परिवारवाद वाली पार्टी, हजारों-करोड़ों के भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया तो एमपी को नुकसान होगा। जहां-जहां कांग्रेस गई है उस राज्य को बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस एमपी को एक बार फिर बीमारू बना देगी।

हमने गरीब का जीवन बेहतर किया: PM

भाजपा सरकार की योजनाएं गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों, महिलाओं, एससी-एसटी, ओबीसी को विकास का सबसे बड़ा लाभार्थी बनाया है। वंचितों को वरीयता की गारंटी मोदी ने दी है, उसे हमने एक के बाद एक कदम उठाकर पूरा किया है। हमने गरीब का जीवन बेहतर करने के प्रमाणित प्रयास किए हैं। ये मोदी की गारंटी का नतीजा है और जब मोदी गारंटी देता है, जब भाजपा गारंटी देती है तो वो जमीन पर उतरती है। घर-घर पहुंचती है। मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।

महिला आरक्षण बिल पर कहते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश की बहनों को याद दिलाने आया हूं कि मोदी ने आपको जो गारंटी दी थी, वो पूरी हो गई है। राज्यसभा में 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का कानून पास हुआ। ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ देश ने नया इतिहास रच दिया है। माताएं बहनें दशकों  से इंतजार कर रही थीं, ये कहा जाने लगा कि नहीं हो पाएगी। मोदी है तो हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button