heml

Animal : रणबीर कपूर की एनिमल से गीतांजलि की दमदार पोस्टर जारी, फैन्स को भाया रश्मिका का सुन्दर लुक

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सिनेप्रेमियो के बीच काफी बज बना हुआ है। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने आज यानी शनिवार को फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका के किरदार गीतांजलि का धांसू पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर बेचैनी बढ़ा दी है।

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर अपने इस किरदार का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रश्मिका का लुक काफी शानदार लग रहा है। बिखरे बालों के साथ लाल और सफेद रंग की साड़ी में अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी गीतांजलि।’

कथित तौर पर रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में लवर्स की भूमिका निभाएंगे। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि दोनों ने पिछले साल फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मनाली गए थे। बीते दिनों फिल्म के मेकर्स ने एनिमल से अनिल कपूर के किरदार ‘बलबीर सिंह’ का पोस्टर जारी किया था।

पोस्टर में रश्मिका मंदाना के लुक की नेटिजंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अति सुंदर।” वहीं, दूसरे ने  लिखा, “हमारी गीतांजलि बहुत सुंदर है।” एक अन्य ने लिखा, “एनिमल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।” एक दूसरे यूजर ने लिखा,”ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।”

एनिमल में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एनिमल पहले 11 अगस्त को सनी देओल की देशभक्ति ड्रामा गदर 2 और अक्षय कुमार की व्यंग्यात्मक कॉमेडी ओएमजी 2 के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। एनिमल एक दिसंबर को पूरे भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button