heml

VIDEO : रेलवे क्रॉसिंग के बंद फाटक के नीचे से निकाली Alto कार, वीडियो देख लोग बोले- इसके खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

जल्दबाजी से देर भली…, लेकिन कुछ लोग इतनी जल्दी में रगते हैं कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं होती। जी हां, सोशल मीडिया पर आपने ऐसे तमाम वीडियो देखे होंगे, जिसमें लोग जल्दबाजी के चक्कर में हादसों का शिकार हो जाते हैं।

जी हां, इन लोगों को लाल बत्ती से लेकर रेलवे क्रॉसिंग पर 2 से 5 मिनट का इंतजार नवहीं होता। यह बस फटाफट निकल जाना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही कार चालक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने जल्दबाजी के चक्कर में जान जोखिम में डाल दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स रेलवे क्रॉसिंग के गेट बंद होने के बावजूद गाड़ी को उसके नीचे से निकाल देता है।

रेलवे फाटक के नीचे से निकाल दी गाड़ी

यह वीडियो एक रेलवे क्रॉसिंग का है। ट्रेन गुजरने को थी। फाटक बंद कर दिए गए थे। लेकिन कार चालक ने गाड़ी रोकी नहीं बल्कि पटरी के पार करवा दी और फिर फाटक के नीचे से गाड़ी निकाल दी। इस फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही कार रेल की पटरियां पार करती है तुरंत तेजी से ट्रेन गुजरती है। ड्राइवर गाड़ी नहीं रोकता, वह कार को फाटक के नीचे से निकालने की कोशिश करता है। अंत में कामयाब हो जाता है। इस दौरान गैटमैन कार की फोटो खींच लेता है। सीसीटीवी फुटेज पर दर्ज जानकारी के अनुसार,यह घटना 16 सितंबर की दोपहर करीब 2.16 बजे की है। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि मामला कहां का है।

‘पक्का अपने जीजा का गाड़ी ले के आया होगा’

स शॉकिंग क्लिप को माइक्रोब्लॉगिंग साइट @Bihar_se_hai से 22 सितंबर को पोस्ट करते हुए लिखा गया – यही इतनी जल्दीबाजी वाले पान के दुकान पर रुकेंगे। असल में, इस क्लिप को @DoctorAjayita ने पोस्ट किया था। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 45 हजार से अधिक व्यूज और 1500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा – गैटमैन ने अच्छा किया फोटो लेकर। वहीं एक शख्स ने लिखा – पक्का अपने जीजा का गाड़ी ले के आया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button