थलपति विजय के सामने ‘शैतान’ बने संजय दत्त, ‘लियो’ का हिंदी पोस्‍टर देख बेकाबू हो जाएगा मन

मुंबई : तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार थलपति विजय की फिल्‍म ‘लियो’ की हर ओर चर्चा है। लोकेश कनगराज के डायरेक्‍शन में बन रही इस एक्‍शन फिल्‍म से संजय दत्त भी तमिल फिल्‍मों में डेब्‍यू कर रहे हैं। संजय दत्त इस फिल्‍म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। अब तक मेकर्स ने फिल्‍म के तमिल, तेलुगू, और अंग्रेजी वर्जन के पोस्‍टर जारी किए थे। अब हिंदी में फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज किया गया है। खास बात यह है कि हिंदी पोस्‍टर में पहली बार संजय दत्त की झलक दिखी है। वह विजय से दो-दो हाथ करते हुए नजर आ रहे हैं।

पोस्‍टर में विजय गुस्‍से से संजय दत्त के चेहरे को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। पोस्‍टर पर इसके साथ एक कोटेशन लिखा है, जिसे विजय ने भी ट्विटर पोस्‍ट के कैप्‍शन में लिखा है। वह लिखते हैं, ‘शांत रहें और शैतान का सामना करें।’

‘लियो’ के पोस्‍टर ने मचाया धमाल, फैंस बोले- अद्भुत

पोस्‍टर को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ मिल रही है। सिर्फ ट्विटर (अब X) पर इसे 1.6 म‍िल‍ियन बार देखा जा चुका है। पोस्‍टर पर रिएक्‍ट करते हुए किसी ने इसे ‘अद्भुत’ बताया है, तो कोई ‘जबरदस्‍त’ लिख रहा है। इसी हफ्ते ‘लियो’ के तमिल और तेलुगू वर्जन वाले पोस्‍टर भी जारी किए गए थे, जिसने इंस्‍टग्राम पर सबसे जल्‍दी 1 मिलियन लाइक्‍स बटोरने के अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

‘लियो’ की कास्‍ट और रिलीज डेट

लियो में थलपति विजय और संजय दत्त के अलावा तृशा, मैसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, अनुराग कश्यप, अर्जुन और मंसूर अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। चर्चा है कि यह फिल्म डेविड क्रोनर्नबर्ग की ‘ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस’ (2005) की रीमेक है। बहरहाल, सेवन स्क्रीन स्टूडियो के एसएस ललित कुमार फिल्‍म के प्रोड्यूसर हैं। ‘लियो’ इसी साल 19 अक्टूबर को दुनियाभर में थ‍िएटर्स में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button