ऐसी 10 रोमांटिक वेब सीरीज, जिसे देखने के बाद आपके रोम-रोम में फूल जाएंगे इश्क के गुब्बारे
मुंबई : भला प्यार जैसी चीज से किसी को क्या ही बैर हो सकता है। और होना भी नहीं चाहिए। भई तभी तो कहते हैं न, प्यार बांटते चलो… बस इसी मूड के साथ आज हम आपके लिए ले आए हैं, ऐसी 10 रोमांटिक वेब सीरीज की लिस्ट, जिसे देखने के बाद आपको रोम-रोम हो जाएगा रोमांटिक।
ऐसी इंडियन रोमांटिक वेब सीरीज जो बहुत हल्की-फुल्की लेकिन दमदार तरीके से दो हंसों के जोड़े के लिए काम की साबित होती है। कुछ सीरीज आपको सीखाती हैं कि कैसे मोहब्बत बयां करना है तो कुछ ये बतलाते हैं कि प्यार को कैसे संजोए रखना होता है। ऐसी ही प्यार भरी इन वेब सीरीज का आप भी वीकेंड पर लुत्फ उठा सकते हैं। तो चलिए एक एक वेब सीरीज के बारे में आपको बताते हैं। ट्रेलर भी दिखाते हैं और फिर आप खुद ही तय कर लीजिए कि आपको कौन सी वेब सीरीज पहले देखनी है और कैसे आप इसे घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।
- बेबाकी
कास्ट: कुशाल टंडन, शिवज्योति राजपूत और करण जोतवानी आदि
ओटीटी: ALT Balaji और जी5
- आई एम मिच्यौर
कास्ट: रश्मि अगडेकर और ओमकार कुलकर्णी
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर
- इंदोरी इश्क
कास्ट: ऋत्विक, वेदिका भंडारी, तिथि राज, मिनि जोशी
ओटीटी: एमएक्स प्लेयर
- पवन एंड पूजा
कास्ट: गुल पनांग,नताशा भारद्वाज, दिप्ति नवल और शरमन जोशी
ओटीटी: एमएक्स प्लेयर
- ताज महल
कास्ट: नीरज काबी, गीतांजलि कुलकर्णी, दानिश हुसैन
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
- इट हेपेंड इन कलकत्ता
कास्ट- नगमा रिजवान, करण कुंद्रा, अनुष्का लुहार
ओटीटी- जी5
- फ्लेम्स
कास्ट: ऋत्विक साहोरे
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
- कर ले तू भी मोहब्बत
कास्ट- राम कपूर और साक्षी तंवर
ओटीटी-जी5 और ऑल्ट बालाजी
- रोमिल एंड जुगल
कास्ट: मनराज सिंह शर्मा, राजवीर सिद्धार्थ और सृष्टि गांगुली
ओटीटी: ऑल्ट बालाजी
- फील्स लाइक इश्क
कास्ट-रोहित सराफ, राधिका मदान, तान्या मानिकतला, नीरज माधव
ओटीटी- नेटफ्लिक्स