शुभ के सपोर्ट में रैपर डिनो जेम्स ने शेयर किया ये पोस्ट, चंद मिनटों में डिलीट कर मांगी माफी
मुंबई : भारत और कनाडा के बीच टेंशन का माहौल बना हुआ है। इस दौरान कनाडा मूल के पंजाबी सिंगर शुभ को लेकर भी काफी चर्चा हुई है। शुभ ने कुछ समय पहले भारत देश का विवादित नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर किया था तब से उन पर खालिस्तानी समर्थक होने के आरोप लगे रहे हैं,
जिसके चलते अब शुभ का भारत दौरा भी रद्द हो गया है। इस बीच मशहूर सिंगर और रैपर डिनो जेम्स ने शुभ के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया, लेकिन चंद मिनटों में इस पोस्ट को डिलीट कर डिनो पलटी मार ली है।
डिनो जेम्स ने मांगी माफी
Cheques सॉन्ग सिंगर शुभ को लेकर डिनो जेम्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आज सुबह एक स्टोरी शेयर की। इस इंस्टा स्टोरी में डिनो जेम्स ने लिखा- ”शुभ के महान आर्टिस्ट है, दुर्भाग्य की बात है कि भारत में होने वाला उनका उन शो रद्द हो गया है।
लेकिन कोई बात नहीं है, अगर दोबार फिर कभी आपका शो होगा तो यकीनन में लाइन में सबसे आगे खड़ा रहूंगा।’ शुभ के फेवर में डिनो जेम्स का ये पोस्ट फैंस को पसंद नहीं आया और डिनो को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके कुछ देर बात डिनो जेम्स ने इस पोस्ट को डिलीट कर एक लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी और वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में डीनो जेम्स ने कहा- ”सुबह जो मैंने पोस्ट किया, उसका मकसद सिर्फ आर्टिस्ट टू आर्टिस्ट था, इसके आगे पीछे क्या हुआ है और बीतों 2 दिनों क्या चला है, उसके बारे में मुझे कोई भनक नहीं थी। मैं इस मामले के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं|