बिजली कर्मचारी के घर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, खदीददार फरार, साढ़े तीन लाख के गहने और चांदी के बर्तन जब्त
रायपुर : टिकरापारा थाना क्षेत्र के रावतपुरा फेस-2 कालोनी में चोरी करने वाले दो आरोपितों अभय मिर्चे और राहुल साहू उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवर व चांदी के बर्तन जब्त किए गए हैं। खरीददार सहित दो आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी हुई है।
टिकरापारा थाने में बिजली विभाग की कर्मचारी शिकायतकर्ता मेघा चौबे ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को परिवार के साथ भिलाई गई थीं। 18 अगस्त को जब घर लौटीं तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाकर सामान की जांच की तो लालमारी में रखे सोना-चांदी के जेवर और चांदी के बर्तन गायब थे।
मामला दर्ज करने के बाद थाना पुलिस के अलावा एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट भी जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। हाल ही में जेल से छूटकर आए आरोपितों की पतासाजी की गई। इस आधार पर अभय और राहुल को दबोचा। उन्होंने चोरी का सामान बेच दिया था।