11 वी में गणित की परीक्षा में मुझे मिला एक नम्बर, “जाने जा” में गणित शिक्षक बने जयदीप अहलावत
मुंबई : अपनी परास्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स करने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी करीना कपूर खान के साथ नई फिल्म ‘जाने जां’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ में भी उनका शीर्षक रोल है। ‘पाताल लोक’ और ‘द ब्रोकेन न्यूज’ के दूसके सीजन पर भी काम तेजी से चल ही रहा है। फिल्म ‘जाने जां’ में जयदीप ने गणित के एक ऐसे अध्यापक का चरित्र निभाया है जो इस विषय के कठिन से कठिन सूत्रों को हल करने में अपना पूरी जीवन लगा चुका है।
11वीं तक की गणित की पढ़ाई
जयदीप बताते हैं, ‘गणित से मैं दूर ही भागता हूं। हाईस्कूल तक तो खैर गणित अनिवार्य विषय रही लेकिन 11वीं में जीव विज्ञान का छात्र होने के बावजूद मैंने गणित वैकल्पिक विषय के रूप में इसलिए ले ली ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की अनिवार्यता में कभी आवश्कता पड़े तो काम आए। लेकिन, गणित का पहला इम्तिहान हुआ तो मेरे कुछ पल्ले ही नहीं पड़ा।’
पहले इम्तिहान में मिला एक नंबर
फिर इम्तिहान में नंबर कितने आए, ये पूछने पर जयदीप बताते हैं, ‘कॉपियां जांचने के बाद जब सारे छात्रों के अंक सुनाए गए तो मुझे सिर्फ एक अंक मिला। बस उसके बाद से मैंने गणित से तौबा कर ली।’ जयदीप अहलावत को उनकी पिछली सीरीज ‘पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी के किरदार ने खूब शोहरत दिलाई। फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में भूरा सिंह सोलंकी का किरदार भी उनका जानदार रहा।
‘जाने जां’ एक प्रेम कहानी
फिल्म ‘जाने जां’ में अपने किरदार के बारे में पूछने पर वह कहते हैं, ‘दुनिया के लिए भले ये एक मिस्ट्री फिल्म हो लेकिन मेरे लिए तो ये एक प्रेम कहानी है। फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष जब मेरे पास ये फिल्म लेकर आए थे तो उन्होंने भी यही कहा था कि ये एक प्रेम कहानी है। ऐसा क्यों है, ये तो दर्शकों को फिल्म देखने के बाद ही पता चलता है लेकिन एक इंसान प्रेम के लिए किस हद तक जा सकता है, ये इस फिल्म में दिखाया गया है|