सूर्यवंशी’ के बाद साथ आएंगे अक्षय कुमार-रोहित शेट्टी, ‘आशिकी-2’ डायरेक्टर की एक्शन थ्रिलर का बनेंगे हिस्सा?
मुंबई : अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की जोड़ी पहली बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आई थी। इस फिल्म में अक्षय फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स मूवीज का हिस्सा बने। आलम ये रहा कि ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
अब इन दोनों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ‘आशिकी-2’ फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी एक एक्शन थ्रिलर की तैयारी में है, जिसमें बतौर निर्माता रोहित और कलाकार अक्षय कुमार शामिल हो सकते हैं।
फिर साथ काम करेंगे रोहित और अक्षय
अक्षय कुमार इंडस्ट्री के वो कलाकार है, जिनको हर फिल्ममेकर अपनी मूवी में शामिल रखना चाहता है। वहीं रोहित शेट्टी जैसे तमाम फिल्म प्रोड्यूसर अक्षय पर पैसा लगाने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार आने वाले समय में ‘मलंग’ फिल्म निर्देशक मोहित सूरी की अपकमिंग मूवी में बतौर एक्टर नजर आ सकते हैं।
खबर है कि मोहित की ये मूवी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें अक्षय अपना दमखम दिखाएंगे। इस मूवी में एक्शन सीक्वेंस को रोहित शेट्टी का साथ भी मिलता हुआ नजर आ सकता है। बताया जा रहा है कि मोहित सूरी की इस आने वाली फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्स के बैनर तले किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को लेकर अभी इन सिनेमा हस्तियों के बीच विचार-विमर्श चल रहा है। हालांकि इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
जल्द ही इस मूवी में दिखेंगे अक्षय कुमार
इसके अलावा गौर करें अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्म की तरफ तो उसका नाम ‘मिशन रानीगंज’ है। डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय एक रेस्क्यू ऑपरेशन करते नजर आएंगे।