भारत ने चांद पर ‘तिरपाल’ डाल दिया तो ईद कैसे मनाओगे… तालिबानी जनरल ने पाकिस्तान को धो डाला
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और तालिबान के बीच इन दिनों जंग जैसे हालात हैं और दोनों देशों की सेनाओं के बीच पिछले दिनों तोर्खम सीमा पर जोरदार गोलीबारी हुई थी। इसके बाद सीमा को कई दिनों तक बंद कर दिया गया था। आखिरकार पाकिस्तान ने तालिबान के आगे घुटने टेकते हुए सीमा को फिर से खोल दिया। उधर, तालिबान ने चीन के साथ हाथ मिला लिया है और अफगानिस्तान में अरबों डॉलर के निवेश की योजना है। इस बीच तालिबान के चर्चित जनरल मोबिन ने भारत के चंद्रयान-3 को लेकर पाकिस्तान की जमकर धुलाई की है।
जनरल मोबिन ने एक टीवी शो में लाइव चर्चा के दौरान पाकिस्तान पर करारा तंज कसा। मोबिन ने कहा, ‘भारत चंद्रमा पर पहुंच गया है। जब रमजान आएगा और भारत ने चंद्रमा पर तिरपाल डाल दिया तो तुम पाकिस्तानी कैसे ईद मनाओगे।’ इससे पहले एक अन्य वीडियो में जनरल मोबिन ने पाकिस्तानी सेना की क्षमता का बड़ा मजाक उड़ाया था। उसने कहा, ‘जब पाकिस्तानी सेना 1000 से लेकर 2000 टीटीपी आतंकियों से लड़ नहीं सकती है तो वे गुरिल्ला सेना से लैस अफगानिस्तान से कैसे लड़ेंगे।’
अनस हक्कानी का करीबी है जनरल मोबिन
तालिबानी मोबिन ने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना तालिबानी सेना के साथ लड़ने की इच्छुक है तो उसे प्रयास करने दीजिए। उसने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के पास कोई परमाणु बम नहीं है। इससे पहले जनरल मोबिन का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर निशाना साधा था। उसने कहा था कि अगर कंगाल पाकिस्तान को अफगानिस्तान को दे भी दिया जाता है तो हम नहीं लेंगे। पाकिस्तान का लिया हुआ कर्जा कौन चुकाएगा ?