कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा “प्रधानमंत्री का चुनाव सुनक नहीं देश की जनता करेगी’”

हैदराबाद : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब कोई पार्टी इस तरह की रणनीतियों के पैंतरे आजमाती है तो हमें समझना चाहिए कि आगे क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि वैश्विक नेताओं में सबसे ऊपर मोदी का नाम है। कहा जा रहा कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को पीछे छोड़ दिया। पर उनका चुनाव सुनक से नहीं होगा बल्कि देश की जनता से होगा|

हाल ही में आया सर्वे

गौरतलब है, हाल ही में एक सर्वे सामने आया था, जिसमें दुनिया के नेताओं के बीच वैश्विक रेटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी शीर्ष पर थे। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने पीएम पर हमला किया। उन्होंने कहा कि वोटर देश की जनता है न कि ऋषि सुनक या वहां के लोग पीएम को वोट देंगे। यह लोग ब्रिटेन की पीएम और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुकाबला क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह साफतौर पर उनके डर को दिखाता है।

लोगों की शिकायत खत्म की

हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले खेड़ा ने कहा कि आपमें से कई लोगों को कांग्रेस पार्टी से शिकायत थी कि हम देश की सड़कों पर नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि अब वह शिकायत खत्म हो गई होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की। यह हमारी राजनीति करने के तरीके में एक महत्वपूर्ण मोड़ था। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को सही जगह पर नहीं रखा जाता था। अब उन मुद्दों को सामने लाया जा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को वास्तविक मुद्दों पर खड़ा कर दिया है, जिनका देश सामना कर रहा है।

एंकरों के बहिष्कार पर बोले खेड़ा

इंडिया गठबंधन द्वारा टीवी समाचार के एंकरों का बहिष्कार करने पर कांग्रेस नेता कहा कि हमने प्रतिबंध, बहिष्कार या ब्लैक लिस्ट नहीं किया है। यह एक असहयोग आंदोलन है। हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे। वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भी स्थायी नहीं है, अगर कल उन्हें एहसास हुआ कि वे जो कर रहे थे वह भारत के लिए अच्छा नहीं है तो हम फिर से उनके शो में जाना शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button