बॉम्बे डाइंग के शेयर में जबरदस्त तेजी, 20 फीसदी के उछाल के बाद 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे स्टॉक

नई दिल्ली : आज बॉम्बे डाइंग के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है। आज कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर में तेजी की वजह जमीन बेचने को मिल रहा है।
वाडियास द्वारा संचालित कंपनी द्वारा जापान की सुमितोमो को 5,200 करोड़ रुपये में 22 एकड़ जमीन बेचने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई है।
बॉम्बे डाइंग के शेयर में तेजी
आज बीसीआई पर स्टॉक 19.97 फीसदी बढ़कर 168.50 रुपये पर पहुंच गया। ये 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं, एनएसई पर यह 20 प्रतिशत उछलकर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 168.60 रुपये पर पहुंच गया।
खबर लिखते वक्त बॉम्बे डाइंग के शेयर 21.35 अंक बढ़कर 161.85 अंक पर कारोबार कर रहा है।