CG VIDEO – मुक्तिधाम तक जाने के लिए भी संघर्ष : जरा इधर भी देखो साहब, दो-दो संसदीय सचिव और सांसद के क्षेत्र में अव्यवस्था का ये आलम

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के कुछ गाँव आज भी ऐसे हैं जहाँ मौत के बाद भी श्मसान तक पहुँचने के लिए मृतक को संघर्ष करना पड़ता हैं। आजादी के 75 साल बीत गए, कई सरकारें आई और गई. लेकिन कसडोल विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खपराडीह के ग्रामीणों को मौत के बाद भी अपनी आखरी मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

दरअसल, कसडोल विकासखण्ड के ग्राम खपराडीह में मुक्तिधाम जाने के लिए लोगों को नाला पार करना पड़ता है. समस्या तब और बढ़ जाती है जब नाले में पांच से छह फीट पानी भरा होता है. शव को ले जाते कुछ लोगों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. समस्या के बारे में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को बार बार अवगत करा चुके हैं. लेकिन इनकी समस्या का हल नहीं निकल पाया है.

ये गांव वर्तमान में कसडोल और बिलाईगढ़ विधानसभा के बीच में आता है. जहां से दो-दो संसदीय सचिव भी आते हैं. इसके अलावा ये जांजगीर से भाजपा के लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले का भी क्षेत्र है. इतने जनप्रतिनिधि यहां से आते हैं, लेकिन लगता है कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से इनका कोई लेना-देना ही नहीं है.

ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय वादे किए जाते हैं, लेकिन उसके बाद हमारी स्थिति जस की तस रह जाती है. अब देखना होगा कि ग्रामीणों को इस समस्या से कब तक निजात मिल पाता है.

देखिए वीडियो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds