CG : आकाशीय बिजली गिरी; पहाड़ी कोरवा दंपती,अबोध पुत्र सहित चार की मौत
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के शंकरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसर में गाज गिरने से पहाड़ी कोरवा दंपती ,उनके दो वर्ष के अबोध पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई। चारों टमाटर के खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने खेत में बने झोपड़ी में सभी बैठे थे। उसी समय गाज गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। घटना में एक महिला भी जख्मी हुई है। गाज गिरने की एक अन्य घटना शंकरगढ थाना के बांसडीह में हुई। यहां गाज की चपेट में आकर पांच लोग झुलस गए हैं। सभी को शंकरगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार शंकरगढ के ग्राम पंचायत बेलसर के पोटपोटी नाला के नजदीक कुल्हुचोराडांड़ नामक स्थान पर जयकरण नामक व्यक्ति ने टमाटर की खेती की है। बुधवार की दोपहर कृषक जयकरण की पत्नी मुनिया के साथ अन्य लोग बेलसर निवासी बिपिन कुजुर (35),बनखेता निवासी पहाड़ी कोरवा दंपती मन्शु (35)-कुंती(32) बतौर मजदूर टमाटर के खेत में काम कर रहे थे। पहाड़ी कोरवा दंपती के साथ उनका दो वर्ष का अबोध बेटा प्रीतम भी था। उसी दौरान मौसम का मिजाज बदला। आकाश में काले घने बादल छा गए।
गरज-चमक के साथ तेज वर्षा शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी लोग खेत के समीप प्लास्टिक से निर्मित झोपड़ी में जा घुसे। उसी दौरान तेज गर्जना के साथ गाज गिरी। गाज की चपेट में आने से विपिन कुजूर, पहाड़ी कोरवा दंपती मन्शु-कुंती तथा उसके दो साल के बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टमाटर की खेती करने वाले किसान की पत्नी मुनिया थोड़ी दूर थी इसलिए वह बच गई।
वह झुलस गई है।उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बांसडीह में गाज गिरने की दूसरी घटना हुई है इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं इन्हें भी एंबुलेंस से शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया गया है।शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि बेलसर में हुई घटना के दौरान मृतक झोपड़ी के नीचे बैठे हुए थे। इसी दौरान गाज गिरी और सभी उसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि बांसडीह के घायलों को भी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सभी का उपचार चल रहा है।