किम जोंग ने रूस को समर्थन देने की घोषणा की, पुतिन ने भी बनाया ये प्लान
व्लादिवोस्तोक : रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बुधवार (13 सितंबर) को रूस की सबसे आधुनिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण सुविधा में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की। किम जोंग उन ने व्लादिमीर पुतिन और रूस को उत्तर कोरिया का पूरा समर्थन देने की पेशकश की और मॉस्को की ‘पवित्र लड़ाई’ का जिक्र किया।
रूसी राज्य मीडिया ने एपी को बताया, पुतिन और किम जोंग रूस के सबसे बड़े घरेलू अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में बातचीत के लिए बैठे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन और किम ने बैठक में हाथ भी मिलाया। रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन और किम के बीच हथियारों को लेकर बड़ी डील हो सकती है, जिसका इस्तेमाल पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कर सकते हैं।
हमारी बैठक एक बहुत ही खास समय पर हो रही है- पुतिन
पुतिन ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे रूस में आपको फिर से देखकर और आपका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारा वोस्तोचन कॉस्मोड्रोम में मिलना पहले से तय था। मुझे आशा है कि आपको और आपके सहकर्मियों को यह दिलचस्प लगेगा। आखिरकार, हमारी बैठक एक बहुत ही खास समय पर हो रही है। हाल ही में, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने अपने निर्माण और स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया।”
रूस ने कोरिया को मान्यता दी
पुतिन ने कहा, मैं आपको याद दिला दूं कि यह हमारा देश ही था जिसने सबसे पहले संप्रभु स्वतंत्र राज्य- डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया को मान्यता दी थी। “फिर बहुत जल्द हम स्वतंत्रता संग्राम की समाप्ति और इस युद्ध में कोरियाई लोगों की जीत की 70वीं वर्षगांठ मनाएंगे।
‘मैं कहना चाहता हूं कि मैं आपको देखकर बहुत खुश हूं’
पुतिन ने गे कहा, यह एक ऐतिहासिक तारीख है, क्योंकि हमारे देश ने इस स्वतंत्रता के लिए लड़ने में कोरिया में हमारे दोस्तों की भी मदद की। बेशक, हमें आर्थिक सहयोग के सवालों और मानवीय प्रकृति के सवालों के बारे में बात करने की ज़रूरत है। हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं। मैं कहना चाहता हूं कि मैं आपको देखकर बहुत खुश हूं। रूस का निमंत्रण स्वीकार करने और यहां आने के लिए धन्यवाद।”