गेटी गैलेक्सी के बाहर फैंस ने ‘जवान’ संग मनाई दही हांडी, यूजर्स ने बोल दी ये बात
मुंबई : शाह रुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म से पहले ही फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था। सुबह 6 बजे से ही ‘जवान’ के शोज थिएटर में शुरू कर दिए गए।
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ‘जवान’ दर्शकों के बीच आई। कई थिएटर के बाहर फैंस ने ‘पठान’ की तरह ही किंग खान की ‘जवान’ का भी जोरदार स्वागत किया। इस पल को और भी ज्यादा यादगार बनाते हुए मुंबई के फेमस बांद्रा स्थित गेटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर फैंस ने ‘जवान’ संग दही हांडी को सेलिब्रेट किया।
दही हांडी’ फोड़ने के जगह फैंस ने किया ‘जवान’ के लिए किया ये काम
मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर की फैंस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां किंग खान के चाहने वालों ने उनका काफी बड़ा सा कट आउट लगाया हुआ है, जो उनकी फिल्म ‘जवान’ में से एक लुक है। इसके अलावा फैंस ने ढोल नगाड़ों के साथ पटाखों के साथ बादशाह खान की ‘जवान’ का स्वागत किया।
इतना ही नहीं, इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके कई फैंस ने ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ के खास मौके पर गेटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर एक पिरामिड बनाया। उन्होंने सफेद टी-शर्ट पर शाह रुख खान की ‘जवान’ का प्रिंट करवाया और दही हांडी फोड़ने की जगह उन्होंने शाह रुख खान की जवान का फ्लैग दिखाया।