जब राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने चलाई थी गोलियां, जानिए कैसे हुई थी पिंकी रोशन से शादी

मुंबई : हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन 6 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने ‘कोई मिल गया’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता तो ‘कहो ना प्यार है’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया। इन दोनों ही मूवीज के लिए इन्होंने ढेर सारे खिताब जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई और फिल्में भी बनाई हैं। टीवी की दुनिया में भी बहुत काम किया है। आज हम आपको इनकी नेट वर्थ से लेकर पत्नी और बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं।

74 साल की उम्र में भी 47 के लगते हैं राकेश रोशन

राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी। 1970 के दशक में इन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी और आज ये एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के साथ-साथ एक स्क्रीनराइटर भी बन चुके हैं। राकेश रोशन का असली नाम राकेश रोशनलाल नाग्रथ है।

प्रोडक्शन कंपनी खोली

राकेश रोशन ने 1980 में एक प्रोडक्शन कंपनी खोली और फिल्म ‘आपके दीवाने’ बनाई जो कि सुपर फ्लॉप रही। इसके बाद 1982 में दूसरी फिल्म ‘कामचोर’ बनाई जो कि हिट हुई।

राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन से शादी

पिंकी रोशन के पिता जे ओम प्रकाश डायरेक्टर थे। वह अपनी बेटी के लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर तलाश रहे थे। उन्हें राकेश रोशन दिखए और अच्छे लगे तो उन्होंने उनके साथ बेटी की शादी करा दी।

राकेश रोशन के सिर पर क्यों नहीं बाल?

राकेश रोशन ने साल 1987 में फिल्म ‘खुदगर्ज’ से डायरेक्शनल डेब्यू किया था। इस फिल्म के रिलीज से पहले उन्होंने तिरुपति के मंदिर में मन्नत मांगी थी कि अगर ये हिट हुई तो वो सिर मुंडवा लेंगे। फिल्म तो सुपरहिट हुई मगर डायरेक्टर ये बात भूल गए। जब पत्नी ने याद दिलाया तो उन्होंने सिर के सारे बाल हटा दिए।

राकेश रोशन पर चली अंडरवर्ल्ड की तरफ से गोलियां

‘कोई मिल गया’ हिट हुई तो उसका प्रॉफिट मांगने के लिए अंडरवर्ल्ड की तरफ से कॉल आने लगी। लेकिन राकेश रोशन ने मना कर दिया। इसके बाद जब वो मुंबई के ऑफिस से बाहर निकले तो दो बाइक सवार लोगों ने उन पर गोली चला दी थी। एक गोली बाएं हाथ और दूसरी उनके सीन में लगी।

हो गया था राकेश रोशन को कैंसर

राकेश रोशन जब साल 2018 में फिल्म ‘कृष 4’ की शूटिंग कर रहे थे। तब उन्हें इस बीमारी की जानकारी हुई थी। इसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ। तीन महीने कीमो हुआ और ऐसे में 12 किलो से ज्यादा वजन कम हो गया। मगर अब वो ठीक हैं। उन्होंने ये जंग जीत ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button