सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी में उछाल, जानिए आज क्या हैं भाव
नई दिल्ली : यूएस ट्रेजरी में गिरावट के चलते सोना बुधवार को दबाव में ट्रेड करता दिखाई दिया। यूएस ट्रेजरी में गिरावट से यील्ड्स बढ़ गई है। परिणामस्वरूप यूएस डॉलर इंडेक्स में उछाल देखने को मिला है। घरेलू वायदा बाजार की बात करें, तो बुधवार सुबह सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) दोनों सपाट ट्रेड करते दिखाई दिए। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.06 फीसदी या 33 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 59,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक बाजार में भी बुधवार सुबह सोने-चांदी के भाव मिले-जुले दिखे।
सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.05 फीसदी या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 23.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 23.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
सोने की वैश्विक कीमतें
बुधवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतें में भी सपाट ट्रेड करती दिखीं। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.04 फीसदी या 0.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1951.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.04 फीसदी या 0.76 डॉलर की बढ़त के साथ 1926.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी में मामूली बढ़त
सोने से इतर चांदी के घरेलू वायदा भाव में बुधवार सुबह मामूली बढ़त देखने को मिली। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2023 का वायदा भाव 0.05 फीसदी या 40 रुपये की बढ़त के साथ 73,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।