जीपीएम : गौरेला इलाके में अपनी माँ बहन के साथ युवक विवाद कर रहा था। उसी दौरान पास ही में रहने वाले युवक को उनका विवाद सुलझाने गया। लेकिन आरोपी को ये ना गवार गुजरा और आवेश में आकर आरोपी ने घर से चाकू लेकर पड़ोसी पर हमला बोल दिया। जिसके बाद घायल व्यक्ति को उसका भाई लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सिंगलटोला सामतपुर इलाके का है। जहां पर रहने वाला आरोपी गणेश बैगा किसी बात को लेकर अपनी मां और बहन के साथ विवाद कर रहा था। तभी पड़ोसी विजय बैग, जिनका विवाद पहले से ही गणेश बैगा के साथ था। विजय वहां पहुंचा और मामला शांत करा रहा था। विजय ने गणेश को छुड़ाकर अलग किया। इसके कुछ देर बाद आरोपी गणेश बैगा घर गया।
घर के अन्दर से चाकू लेकर आया और उसने विजय पर हमला बोलते हुए पेट पर चाकू से वार कर दिया। जिसको छुड़ाने विजय का भाई अजय और सोनू भी आए। जिस पर आरोपी गणेश के द्वारा उन पर भी हमला कर दिया। जिससे किसी तरह आसपास के काफी लोग जब वहां पर पहुंचे तो गणेश वहां से भाग गया। जिसके बाद विजय के भाई और पड़ोसी विजय को गंभीर हालात में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में 302 हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।