रायपुर। हिंदू धर्म में तीज त्योहार का खास महत्व है. साल की शुरुआत से ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है और ये सिलसिला साल के आखिर तक चलता है. फिलहाल सावन मास खत्म होने वाला है और सितंबर का महीने शुरू होने वाला है. त्योहारों के लिहाज से सितंबर का महीना भी बेहद खास होने वाला है जहां कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर गणेश चतुर्थी तक कई बड़े त्योहार पड़ेंगे. इसके अलावा पितृ पक्ष की शुरुआत भी सितंबर में ही होगी.
दरअसल इस साल अधिकमास के चलते सावन मास दो महीने तक चला. इसकी वजह से कई बड़े त्योहारों देरी से शुरू हो रहे हैं. इस साल सितंबर प्रतिपदा तिथि से शुरू हो रहा है और अश्विनी मास की प्रतिपदा तिथि को समाप्त होगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन से बड़े त्योहार पड़ने वाला हैं-
जन्माष्टमी
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ती है. इस दिन श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा की जाती है और जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं और रात 12 बजे जन्मदिन का जश्न मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी
देश के कई हिस्सों में और खास तौर से महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है. 10 दिनों तक चलने वाला ये गणेश उत्सव भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ शुरू होता है और चतुर्दशी तिथि को खत्म होता है.
1 सितंबर 2023- भाद्रपद मास शुरू
2 सितंबर 2023- कजरी तीज
3 सितंबर 2023- संकष्टी चतुर्थी
6 सितंबर 2023- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, कालाष्टमी
7 सितंबर 2023- जन्माष्टमी, दही हांडी
10 सितंबर 2023- अजा एकादशी
12 सिंतबर 2023- प्रदोष व्रत
13 सितंबर 2023- मासिक शिवरात्रि
14 सितंबर 2023- भाद्रपद अमावस्या, भादो अमावस्या, दर्श अमावस्या
17 सितंबर 2023- विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति (सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश)
18 सितंबर 2023 – हरतालिका तीज
19 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
20 सितंबर 2023: ऋषि पंचमी, स्कंद षष्ठी
22 सिंतबर 2023- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दुर्गा अष्टमी
23 सितंबर 2023- राधा अष्टमी
25 सितंबर 2023- पार्श्व एकादशी, परिवर्तिनी एकादशी
26 सितंबर 2023- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी
27 सितंबर 2023- बुध प्रदोष व्रत
28 सितंबर 2023- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 सितंबर 2023- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा
30 सितंबर 2023- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास शुरू