‘डॉन 3’ से कटा कियारा आडवाणी का पत्ता? रणवीर सिंह संग रोमांस फरमाएगी यह हसीना
मुंबई : ‘डॉन 3’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस का बज हाई है। वहीं, जबसे पता चला है कि रणवीर सिंह इस मूवी में लीड रोल में नजर आएंगे, तबसे नेटिजन्स के बीच खलबली मची हुई है। जहां एक वर्ग इस मल्टी टैलेंटेड स्टार को ‘डॉन’ के रूप में देखने के लिए उत्साहित है। तो वहीं, दूसरा वर्ग इस संदेह में है कि क्या एक्टर, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की इस विरासत को आगे ले जा पाएंगे। वहीं, बीते दिन ‘डॉन 3’ को लेकर जानकारी आई कि इसमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी, लेकिन अब इस पर आया नया अपडेट कियारा के फैंस का दिल तोड़ सकता है।
‘डॉन 3’ से जुड़ा कृति सेनन का नाम
‘डॉन 3’ को लेकर आए नए अपडेट में यह दावा किया गया है कि कियारा आडवाणी इस मूवी में नहीं होंगी। अब सवाल उठता है कि कियारा नहीं तो कौन सी एक्ट्रेस इस बिग बजट फिल्म का हिस्सा बनेगी। तो रिपोर्ट में एक्ट्रेस के नाम को लेकर भी जानकारी दी गई है। खबरों के अनुसार, ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन होंगी। कथित तौर पर, फिल्म के मेकर्स ने लीड रोल निभाने के लिए कृति सेनन से संपर्क किया है।
रणवीर सिंह संग जमेगी कृति सेनन की जोड़ी!
रिपोर्ट के अनुसार, कृति सेनन को फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी कार की ओर जाने से पहले पैपराजी के कैमरों के लिए पोज भी दिए। इसी के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि ‘डॉन 3’ में कियारा आडवाणी के बजाए कृति सेनन लीड रोल में होंगी। जानकारी के सामने आते ही नेटिजन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
‘डॉन 3’ की रिलीज
एक यूजर ने ‘डॉन 3’ से कृति सेनन के जुड़ने की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, ‘ऐसा लग रहा है कि लड़कियां इस भूमिका के लिए पैरवी कर रही हैं।’ दूसरे ने लिखा है, ‘कियारा और कृति दोनों फिल्म में हो सकती हैं, आखिरकार यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं, ‘एक्शन सीन के लिए कृति, कियारा से बेहतर होंगी।’ बताते चलें कि ‘डॉन 3’ पर जनवरी 2025 में काम शुरू होगा, और उसी साल इसे रिलीज करने की भी योजना बनाई जा रही है।