शिवनाथ नदी के पुराने पूल से कूद कर युवक ने की आत्महत्या, एसडीआरऍफ़ ने बरामद की लाश
दुर्ग/भिलाई : दुर्ग शहर से लगे शिवनाथ नदी के पुराने पुल से बुधवार शाम एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान दे दी। व्यक्ति को पुल से छलांग लगाते हुए देखकर वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। ये मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, बुधवार देर शाम एक युवक शिवनाथ नदी के पुराने पूल से कूद गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। आधे घंटे बाद युवक की लाश बरामद कर ली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की नीयत से छलांग लगाई थी, पर कुछ का कहना है कि युवक नदी में खुद ब खुद गिर गया था।
घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। युवक सफेद रंग की स्कूटी (सीजी 07 एएफ 9311) में सवार था। लोगों ने उसे स्कूटी को पूल के किनारे खड़ी करते हुए देखा। उसके बाद युवक पूल पर चहल कदमी करने लगा। लोग कुछ समझ पाते तब तक उसने पूल से सीधे नदी में छलांग लगा दी। कुछ लोगों का कहना है कि चहल कदमी के दौरान युवक नदी में गिर पड़ा। लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया। पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई।
डीप डाइविंग के अनुभवी जवान आशीष सिन्हा, इंद्रपाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक की लाश को बाहर निकाला। युवक की पहचान विक्रमजीत सिंह (25) निवासी सुभाष नगर खुर्सीपार भिलाई के रूप में हुआ है। पुलिस ने मृतक विक्रम के परिजनों से संपर्क किया है। पुलगांव पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि शख्स ने आत्महत्या क्यों की।