दुकान बंद होने के बाद सेल्समैन से मांगी शराब, नहीं दी तो रास्ता रोककर बदमाशों ने की मारपीट
रायपुर : राजधानी रायपुर में एक दुकान बंद होने के बाद शराब नहीं देने पर बदमाशों ने एक राय होकर मारपीट कर दी। सात से आठ युवकों ने शराब दुकान के सेल्समैन से मारपीट की गई। माना थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, रायपुर के माना थाने में पुरुषोत्तम चंदेल बनारसी शराब दुकान के सेल्समैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि रविवार की रात 10 बजे शराब दुकान बंद कर दिए थे। बिक्री रकम जमा करने के लिए थाना माना कैंप निकल रहे थे कि एक अज्ञात लड़का दुकान में आकर शराब मांगने लगा। दुकान बंद हो गई थी। शराब देने से मना किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद वह यह बोलकर चला गया कि रूक अभी दोस्तों को बुलाता हूं। इसके बाद वह अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
प्रार्थी शराब दुकान कि बिक्री रकम लेकर बाइक में दिलीप ठाकुर और नरेन्द्र कुमार दोनों नकदी रकम करीब 11 लाख 23 हजार का सील बंद पेटी लेकर निकले उसके पीछे दो और निकले। इस बीच बनरसी तालाब के पास अचानक 7-8 अज्ञात लड़कों ने आकर रास्ता रोक लिया। गाली देने लगे कहा कि शराब नहीं देते हो कहकर डंडे लेकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में दिलीप ठाकुर, नरेंद्र कुमार, लुमेश भटट, दीपक ठाकुर को हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किए। सिर सहित अन्य जगहाें पर चोट आई है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कि इसी महीने भाटागांव स्थित एक शराब दुकान में ब्रांडेड शराब नहीं मिलने की वजह से मारपीट का मामला सामने आया था। सुपरवाइजर की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाने में आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।