हाईवे पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
कबीरधाम : सोमवार की सुबह कबीरधाम जिले के कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदैनी और नवागांव के बीच चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह जलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, ट्रक धूं-धूं कर जलता रहा।
यह मामला देख सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने डॉयल 112 और पुलिस विभाग को मामले की जानकारी दी। मौके पर दमकल की टीम पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार, आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी होगी। इस दौरान सड़क के किनारे ट्रक जलने के बाद भी लोगों को आना-जाना लगा रहा। वहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह ट्रक बिलासपुर जा रहा था।