‘ओह माय गॉड 2’ को हल्के में मत लेना, ‘गदर 2’ को अक्षय पाजी दे रहे हैं टक्कर, ऐसा रहा हाल

मुंबई : अक्षय कुमार और पंकज त्र‍िपाठी की ‘ओह माय गॉड 2’ को हल्के में लेने की भूल मत करना। ‘गदर 2’ की सुनामी के बावजूद OMG 2 ने दूसरे दिन उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस को अक्षय कुमार की कितनी फिल्म पसंद आ रही है। खैर, ‘गदर 2’ की तुलना में ‘ओह माय गॉड 2’ के रिव्यू ज्यादा शानदार आए थे। ऑडियंस से लेकर समीक्षकों ने इसके कंटेंट की जमकर तारीफ की थी। यही वजह है कि वर्ड ऑफ माउथ से इसके बिजनेस में उछाल आ रहा है। आइए बताते हैं ‘ओह माय गॉड 2’ के दूसरे दिन के कारोबार के बारे में।

अमित राय के डायरेक्शन में बनी ‘ओह माय गॉड 2’ में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार के अलावा यामी गौतम, गोविंद नामदेव से लेकर अरुण गोविल जैसे सितारे भी हैं। पहले दिन ‘Oh My God 2’ ने 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जो कि दूसरे दिन 49% तक बढ़ गया है। बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ व ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों के होने के बावजूद कमाई में उछाल आना, मेकर्स के लिए राहत भरा है।

अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्मों का कलेक्शन का हाल

Akshay Kumar की आखिरी फिल्म ‘सेल्फी’ थी, जिसे 2.55 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी और करीब 17 करोड़ रुपये का लाइफ टाइम बिजनेस किया था। इससे पहले वह ‘रामसेतु’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ रुपए से खाता खोला था और ओवरऑल 74 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। पिछली राखी पर रिलीज हुई ‘रक्षा बंधन’ को 8.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी और कुल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों का हाल काफी निराशाजनक रहा था। अब ओएमजी 2 से फैंस को उम्मीदें हैं। बाजार पंडितों का तो कहना है कि OMG 2 देर सवेर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

‘गदर 2’ की ताबड़तोड़ कमाई

Sunny Deol, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की ‘गदर 2’ दूसरे दिन भी तगड़ी कमाई करने में कामयाब हुई। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने दूसरे दिन 43 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। सिर्फ दो ही दिन में ये फिल्म 83 करोड़ रुपये पार चली गई। ‘गदर 2’ की सुनामी का असर ‘ओह माय गॉड 2’ पर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button