बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी ‘गदर 2’, तीन दिन में हुई 100 करोड़ के पार
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की गड्डी बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं रही है, बल्कि बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। 11 अगस्त को 22 साल के बाद एक बार फिर से तारा-सकीना की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर लौटी।
इस जोड़ी को ‘गदर 2’ के साथ वही प्यार और दर्शकों का उत्साह मिला, जोकि 21 साल पहले मिला था। ओह माय गॉड 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली ये फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। पहले ही दिन 50 करोड़ के करीब पहुंचने वाली इस फिल्म ने तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर शतक लगा दिया है।
100 करोड़ के पार पहुंची ‘गदर 2’
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग ही बॉक्स ऑफिस पर काफी सॉलिड थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 40.1 करोड़ से दमदार ओपनिंग की थी। शाह रुख खान की पठान के बाद ये इस साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग है।
सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर इस फिल्म ने शनिवार को भी लगभग 43.08 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, रविवार को इंडिया में फिल्म ने सिंगल डे पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे पर ‘गदर 2’ ने लगभग 51.70 करोड़ का बिजनेस किया।
ग़दर 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल कलेक्शन लगभग 134.88 करोड़ तक पहुंच चुका है। हालांकि, ओह माय गॉड 2 की रफ्तार इसके आगे अभी धीमी है।