लोगों को पसंद नहीं आया ‘स्वागतांजलि’ गाने में कंगना का डांस? एक्ट्रेस को कर रहे ट्रोल
मुंबई : कंगना रणौत बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का पहला सिंगल ‘स्वागतांजलि’ रिलीज हो चुका है। इसमें कंगना डांस करती नजर आई हैं। इस गाने में एक्ट्रेस भरतनाट्यम नृत्य करती दिख रही हैं। गाने को ऑस्कर विजेता एम एम कीरावानी ने कंपोज किया है। यूं तो कंगना ने इस गाने के लिए काफी मेहनत की है, मगर सोशल मीडिया पर कई नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक्ट्रेस को बताया खराब डांसर
यूजर्स कंगना को उनके डांस के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कंगना एक अच्छी एक्टर हो सकती हैं, लेकिन वह अच्छी डांसर बिल्कुल भी नहीं हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैंने क्लासिकल डांस की करीब 17 सालों तक ट्रेनिंग ली है और कंगना का डांस देख रही हूं।
बचाव में आए फैंस
हालांकि, कुछ यूजर्स कंगना के सपोर्ट में भी आए हैं। एक ने लिखा, ‘सब जानते हैं कि डांस कोई मामूली बात नहीं, उन्होंने इस गाने के लिए खूब मेहनत की है और वो दिख भी रही है। लेकिन, लोगों को बातें बनानी हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कंगना रणौत की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है। इसलिए वह सिनेमा की दुनिया की रानी हैं।’
इन फिल्मों में आएंगी नजर
बता दें कि ‘चंद्रमुखी 2’ 19 सितंबर को रिलीज होगी। गौरतलब है कि ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में पी. वासु द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के अलावा कंगना रणौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें वह इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका निभाती दिखेंगी।