VIDEO : एमपी में प्रियंका पर ऍफ़आईआर पर सीएम बघेल बोले- ठेकेदार खुद लिख रहे हैं, लिया जा रहा 50 प्रतिशत कमीशन
रायपुर : कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन की मांग वाले ट्वीट से राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। वहीं प्रियंका गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा है, “जब ठेकेदार खुद लिख रहे हैं कि 50 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है तो और क्या सबूत चाहिए? एफआईआर से सच नहीं छुपेगा।”
#WATCH | Raipur: On FIR registered against Priyanka Gandhi Vadra in Madhya Pradesh, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "When contractors are themselves writing that 50% commission is being taken then what more evidence is required? The FIR won't hide the truth." pic.twitter.com/ngyKhG8PKB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 13, 2023
बता दें प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें दावा किया गया था कि शिवराज सरकार में 50 फीसदी कमीशन लिया जा रहा है। हालांकि बीजेपी ने इससे साफ इनकार किया है। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने न सिर्फ प्रियंका गांधी, बल्कि कमलनाथ, अरुण यादव समेत कई नेताओं पर 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई है।