VIDEO : आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहने पर आग बबूला हुए राहुल गांधी, कहा- आप इस देश के मूल मालिक
वायनाड : संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक्टिव हो गए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस नेता ने अब जनता के बीच अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कहा कि, ‘हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका मतलब यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को भूमि, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।’
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘आपको (आदिवासियों को) प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए। पूरा ग्रह आपके लिए खुला होना चाहिए। यह एक विचार है और एक और विचार है जो ‘वनवासी’ शब्द का उपयोग करता है। हम कहते हैं आदिवासी और दूसरा पक्ष ‘वनवासी’ कहता है। और ‘वनवासी’ शब्द के पीछे एक विकृत तर्क है। ‘वनवासी’ शब्द इस बात से इनकार करता है कि आप भारत के मूल मालिक हैं और यह आपको जंगल तक ही सीमित करता है। ‘वनवासी’ शब्द के पीछे का विचार यह है कि आप जंगल में हैं और आपको कभी भी जंगल नहीं छोड़ना चाहिए। और यह हमें बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। हम इस शब्द को स्वीकार नहीं करते हैं।”
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress MP Rahul Gandhi says, "You (Tribals) should not be restricted and categorized. The entire planet should be open to you. This is one idea and there is another idea that uses the term 'Vanvasi'. We say Adivasi and the other side says 'Vanvasi'.… pic.twitter.com/u7RWPOaSId
— ANI (@ANI) August 13, 2023
नई बिजली लाइन समस्या खत्म कर देगी
इससे पहले कांग्रेस सांसद ने वायनाड दौरे के दूसरे दिन डॉ. अंबेडकर डिस्ट्रिक्ट मेमोरियल कैंसर सेंटर के नए हिस्से का उद्घाटन किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे अस्पताल के इस नए हिस्से का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मुझे बताया गया कि अस्पताल में बिजली कटौती होती थी, जिससे मरीजों और डॉक्टरों को असुविधा होती थी। मुझे उम्मीद है कि यह नई बिजली लाइन इस समस्या को खत्म कर देगी।
I am very happy to inaugurate this new part of the hospital. I was informed that the hospital used to experience power cuts, causing inconvenience to patients and doctors. I hope this new electricity line will put an end to this issue.
I am happy to contribute 50 lakhs from the… pic.twitter.com/pwBotUr9Ig
— Congress (@INCIndia) August 13, 2023
राहुल गांधी ने कहा, ‘इसे संभव बनाने के लिए सांसद निधि से 50 लाख का योगदान देकर मुझे खुशी हो रही है। मैं उन सभी अधिकारियों और व्यक्तियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस परियोजना पर काम किया है। मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि अस्पताल को रु. जिले के अधिकारियों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों का परिणाम है कि 5 करोड़ रु. मुझे विश्वास है कि इस फंडिंग का उपयोग सार्थक ढंग से किया जाएगा।’
पीएम मोदी पर साधा निशाना
वायनाड दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर मणिपुर में हिंसा को लेकर संसद में हाल में हुई चर्चा के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य की समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) दो घंटे 13 मिनट तक बोले। वह हंसे… उन्होंने मजाक किया… वह मुस्कुराए–उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने ठहाके लगाए, मजाक किया और हंसे… उन्होंने खूब मस्ती की।
प्रधानमंत्री ने दो घंटे में हर चीज के बारे में बात की… कांग्रेस के, मेरे, विपक्षी दलों के गठबंधन‘इंडिया’ के बारे में बात की-लेकिन मणिपुर के बारे में केवल दो मिनट बोले।” मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा और उसके नेतृत्व वाली सरकार ने मणिपुर में ‘‘भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) की हत्या” कर दी।