संन्यास से वापसी करने वाली वोजनियाकी दूसरे दौर में, बिरेल को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया

मांट्रियल : डेनमार्क की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियाकी ने संन्यास से वापसी करने के बाद कनाडियन ओपन टूर्नामेंट में किंबरले बिरेल को सीधे सेटों में शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह बना ली। वोजनियाकी ने पहले दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 6-2 से आसानी से हरा दिया। वोजनियाकी की अगले दौर में भिड़ंत विंबलडन की विजेता चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोयूसोवा से होगी जिन्होंने मेयर शेरिफ को 6-4, 6-2 से पराजित किया।

वोजनियाकी ने परिवार शुरू करने के लिए 2020 में संन्यास लिया था। दुनिया की पूर्व नंबर एक और 2018 ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता ने कनाडियन ओपन मुख्य ड्रॉ में वाइल्डकार्ड के जरिये से प्रवेश किया है। विक्टोरिया अजारेंका ने चोटिल होने के कारण हटने की घोषणा की जिससे अमेरिका की स्लोन स्टीफंस अगले दौर में पहुंच गईं। कनाडा की फर्नांडिज ने अमेरिकी की पेटन स्टर्नंस पर 6-3, 6-2 से मैच अपने नाम कर लिया।

एंडी मरे ने सोनेगो को हराया

टोरंटो। ब्रिटेन के तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता एंडी मरे ने के शुरुआती मैच में इटली के लोरेंजो सोनेगो को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मरे ने यहां 2009, 2010 और 2015 में विजेता ट्रॉफी जीती थीं। उन्होंने 90 मिनट तक चले मुकाबले को 7-6 (3), 6-0 से अपने नाम किया। अब उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के मैक्स पर्सेल से होगी जिन्होंने कनाडा के फेलिक्स ऑगर अलियासिमे को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। कनाडा के गैब्रियल डियालो ने ब्रिटेन के डैन इवांस को 7-6 (4), 7-5 से हराकर एटीपी टूर लेवल का अपना पहला मैच जीता। अब उनका सामना दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनॉर से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button