‘मैं फिल्म लाइन की आखिरी मुगल हूं…’, आशा भोसले की दो टूक- चुप रहती हूं, पर मुझे सब पता है
मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री को तमाम हिट गाने दे चुकीं आसा भोसले फिलहाल चर्चा में हैं। इनका दुबई में एक कॉन्सर्ट होने वाला है, उसी को लेकर इन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। यहां उन्होंने मीडिया के तमाम सवालों के जवाब दिए। साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के काले सच की भी परतें खोलती दिखाई दीं। हालांकि उन्होंने कुछ ऐसा बोला नहीं लेकिन जिस तरह से उन्होंने चीजें कहीं, उससे काफी कुछ साफ होता नजर आया है।
इंडस्ट्री की दिग्गज गायिका आशा भोसले को कौन नहीं जानता। उनकी आवाज का हर कोई कायल है। उनकी बहन लता मंगेशकर के बारे में तो क्या ही कहना। दोनों बहनों ने इंडस्ट्री को गानों का खजाना दिया है। अब वह दुबई में अपना 90वां लाइव कॉन्सर्ट करने जा रही हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां काफी कुछ कहा।
आशा भोसले ने क्या कहा?
आशा भोसले ने कहा, ‘आज अगर आपको फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास जो है, वो सिर्फ मुझे ही मालूम है… हरेक की लाइफ मालूम है। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, आर्टिस्ट्स, सिंगर्स, सब मैं जानती हूं। अगर मैं इनके बारे में बोलने बैठूं तो मुझे 3-4 दिन लग जाएंगे। इनती कहानिया हैं। वो सब मेरे मन में आती हैं। मैं कुछ भी नहीं भूली हूं। मैं आखिरी मुगल हूं। मैं फिल्म लाइन की आखिरी मुगल हूं।’
आशा भोसले 80 साल से एक्टिव
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आशा भोसले, जो कि खुद को आखिरी मुगल बता रही हैं, उनके साथ इंडस्ट्री में काफी भेदभाव हुए होंगे। उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा होगा। हालांकि इसमें अभी कुछ भी कहना सही नहीं, क्योंकि सिगंर ने सिर्फ अभी एक टीस देकर छोड़ दी है। वह इंडस्ट्री में 80 साल से एक्टिव हैं और अब अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। 10 साल की उम्र से ही वो इस ग्लैमर वर्ल्ड में गाने लगी थीं।