जेलर के सेट पर रजनीकांत ने जैकी श्रॉफ से मांगी थी माफी, जग्गू दादा ने बताई वजह, बोले- ‘मेरी आंखें भर आई थीं’

मुंबई : साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक में अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले रजनीकांत ‘जेलर’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। मूवी में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी मुख्य भूमिका में हैं।

रजनीकांत ने क्यों मांगी थी जैकी श्रॉफ से माफी

हाल ही में, जैकी श्राफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म के सेट पर रजनीकांत के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के साथ सेट से एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के शूट के दौरान रजनीकांत ने उनसे माफी मांगी थी, जिसके बाद वह काफी इमोशनल हो गये थे। बातचीत में जैकी श्रॉफ ने कहा- “मुझे याद है कि उन्होंने उस दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी और वह अपने घर के लिए निकल रहे थे। मुझे कुछ सींस शूट करने थे। वह घर जाने के लिए अपनी कार में भी बैठ गये थे, लेकिन फिर वह वापस आये, क्योंकि उन्होंने बाय नहीं कहा था।”

“उन्होंने कहा, ‘मुझे माफ करना, मैं तुम्हें बाय कहना भूल गया था। अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं यहीं रुकता हूं।’ उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गये थे, लेकिन मैंने अपनी भावनाओं पर काबू पाया।”

रजनीकांत संग काम के अनुभव पर बोले जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ ने आगे बताया कि रजनीकांत  के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा। एक्टर ने कहा-

“ऐसी फिल्म में काम करना वाकई बेहद खुशी की बात है, जिसमें वह मुख्य अभिनेता हैं। मेरी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस है। हमने जो कुछ भी किया, हमने वो सब एन्जॉय किया, क्योंकि उन्होंने हमें प्यार और रिस्पेक्ट दिया। उन्होंने अपने परिवार की तरह हमारा ख्याल रखा।”

कब रिलीज होगी जेलर?

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का नाम जेलर शोकेस  है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। 72 साल के रजनीकांत का एक्शन से भरपूर अंदाज देखकर फैंस गदगद हो गये थे। ट्रेलर में जैकी श्रॉफ की भी झलक देखने को मिली थी, जो रजनीकांत को धमकी देते दिखे थे।

मूवी में राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और विनायकन भी लीड रोल में हैं। फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button