जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय से एक्सप्रेस-वे पर लूट, जेब में रखा मोबाइल छीन कर हुए फरार
रायपुर : राजधानी में जोमैटो से खाने डिलीवरी करने जा रहे एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। शंकर नगर से देवेंद्र नगर खाना डिलीवर करने जा रहे युवक से शंकर नगर एक्सप्रेस वे के नीचे लूट की वारदात हुई है। बदमाश पीड़ित का मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
पीड़ित आशीष ने पुलिस को बताया कि शंकर नगर एक्सप्रेस वे के नीचे जैसे ही ब्रेकर के पास उसने गाड़ी धीरे की तीन लड़के सामने आ गए और ऊपर की जेब में रखा मोबाइल छीन कर फरार हो गए। आशीष ने जब इसका विरोध किया तो आरोपितों ने चाकू दिखाकर धमकी दी। घटना में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बीती रात शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे आरोपितों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।