CG VIDEO – तालाब का पानी उड़ने लगा : प्रकृति का ” बवंडर ” देख हैरान हुए लोग,अचानक आया और फिर पानी को उड़ा ले गया
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रकृति का ” बवंडर ” देख लोग कुछ समय के लिए हैरान हो गए। यहाँ प्रकृति का अदभुत नजारा देखने को मिला है। यहाँ आसमान और धरती को छूती हुई पानी में उठे बवंडर को देखने लोगों की भीड़ लग गयी। जिस किसी ने भी वहाँ से होकर गुजरा बवंडर को देखकर हैरान रह गये। आखिर प्रकृति का ऐसा अनोखा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है। बवंडर का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखें
CG VIDEO – तालाब का पानी उड़ने लगा : प्रकृति का ” बवंडर ” देख हैरान हुए लोग,अचानक आया और फिर पानी को उड़ा ले गया pic.twitter.com/EvFRCTaDCw
— Janrapat (@janrapat) August 5, 2023
जानकारी के मुताबिक वीडियो बलरामपुर के फूलीडुमर गाँव का बताया जा रहा है। जहाँ पानी में अचानक उठे बवंडर ने पानी को जमीन से बादल की ओर खींचता दिखाई दे रहा था। इस अदभुत नजारे को देखकर वहाँ खेतों में काम कर रहे लोग हैरान रह गये। वहीं जिस किसी ने इसे देखा उनके लिये यह करिश्मा से कम नहीं था,जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। बहरहाल मौसम परिवर्तन के दौरान ऐसे दृश्य कई बार दीखते हैं। ऐसा मौसम वैज्ञानिकों का कहना हैं।