heml

टमाटर के दाम में उलझी जनता, इधर दाल-आटा भी हो गए महंगे, सरकार ने संसद को दी जानकारी

नई दिल्ली: टमाटर की कीमत को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। सब्जियों का राजा कहलाने वाला टमाटर 250 रुपये प्रति किलो के पार हो गया है। टमाटर की कीमत पिछले दो महीनों से लगातार बढ़ रही है। दो महीने के भीतर टमाटर की कीमत 15 रुपये से बढ़कर 250 रुपये के ऊपर पहुंच गए है। सिर्फ टमाटर ही नहीं हरी सब्जियों का हाल बेहाल है।

सप्लाई सेवा बाधित होने के चलते जहां टमाटर और सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं तो वहीं आपके किचन का मेन कोर्स भी बजट से बाहर होता जा रहा है। दाल-चावल, आटा सब मंहगे हो गए है। टमाटर के दाम पर हर तरफ हल्ला हो रहे है, इसलिए सबको इसके बारे में पता है, लेकिन बाकी फूड आइटम्स की कीमत चुपके से ऐसे बढ़ रहे हैं कि बिना हंगामे के ये सीधे आपकी जेब पर असर डाल रहे हैं ।

सरकारी डेटा में इस बात का जिक्र किया गया है, जिसके मुताबिक सिर्फ सब्जियों की ही नहीं बल्कि चावल-दाल सबके दाम में तेजी आई है। संसद में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई,जिसके मुताबिक दाल की कीमत में 28% की तेजी तो चावल के दाम 10.5% तक महंगे हो गए है।

उड़द दाल और आटे की कीमत में 8 % की तेजी आई है। चावल का एवरेज रिटेल प्राइस 41 रुपये रहा, जो एक साल पहले तक 37 रुपये था।घरेलू उत्पादन में आई कमी का असर खाने-पीने की चीजों पर पड़ रहा है। साल 2022-23 में फसलों का उत्पादन 34.3 लाख टन रहा जो कि पिछले साल 42.2 लाख टन था। बेमौसम बारिश, बाढ़ ने फसलों का बर्बाद किया है, जिसके कारण पैदावर पर असर पड़ा है। कम प्रोडक्शन कीमतों में तेजी की बड़ी वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button