कोरबा : जिले के दीपका-पाली मुख्यमार्ग पर तिवरता के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर के बाहर खड़ी कार से जा टकराई। कार ने डिवाइडर को तोड़ते हुए एक घर के बाहर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
मकान मालिक प्रमोद साहू ने बताया कि अचानक से उन्होंने टक्कर की काफी तेज आवाज सुनी, तो वे बाहर निकलकर आए। उन्होंने देखा कि उनकी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी है। इससे उनकी कार के साथ-साथ घर के बाहर खड़ी एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तेज रफ्तार कार टक्कर मारने के बाद पलटी और फिर सीधी हो गई। कार की टक्कर से डिवाइडर भी टूट गई है। ड्राइवर को हल्की चोट आई है। प्रमोद साहू ने कहा कि गनीमत ये रही कि उस वक्त बच्चे घर के अंदर थे, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दीपका थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिल रही है कि तेज रफ्तार कार निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की है। इधर हादसे के बाद मौके पर मोहल्लेवालों की भीड़ जमा हो गई, जिसे वहां से पुलिस ने हटाया।