नाटो शिखर सम्मेलन में स्वीडन को ‘हां’, यूक्रेन को ‘ना’, भड़के जेलेंस्की बोले- यह कमजोरी की निशानी

विलनियस: नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि संगठन के सदस्य देशों के नेता इस बात पर तैयार हुए हैं कि जब सहयोगी देशों में रजामंदी होगी और शर्तें पूरी होंगी, तो यूक्रेन को समूह में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रमुख का कहना था कि यूक्रेन को 31 देशों के सैन्य संगठन में शामिल करने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गयी है। इस बात पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अप्रसन्नता जताई थी और इसे ‘बेतुका’ कहा।

स्टोल्टेनबर्ग ने नाटो की सदस्यता के लिए आवश्यक एक प्रमुख कदम का उल्लेख करते हुए संवाददाताओं से कहा, ”हमने दोहराया है कि यूक्रेन नाटो का सदस्य बनेगा और हम सदस्यता कार्ययोजना की आवश्यकता समाप्त करने के लिए सहमत हो गये हैं।” स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि इस फैसले के बाद यूक्रेन की सदस्यता के लिए दो कदम के बजाय एक कदम ही उठाना होगा और जब सहयोगी देश सहमत होंगे तथा शर्तें पूरी होंगी, तब यूक्रेन नाटो में शामिल होगा।

नाटो के 31 सदस्य देशों में यूक्रेन की सदस्यता को लेकर आम-सहमति नहीं बनी है, जबकि अनेक देश यूक्रेन की सेना को हथियार और गोला-बारूद मुहैया करा रहे हैं। हालांकि, नेताओं ने यूक्रेन की सदस्यता के रास्ते से अवरोध हटाने का फैसला किया है, ताकि रूस के साथ युद्ध समाप्त होते ही वह इस सैन्य संगठन में शामिल हो सके। जेलेंस्की ने संकेत दिया था कि वह नाटो की कार्रवाई को संतोषजनक नहीं मानते।

नाटो के सम्मेलन में शामिल होने के लिए विलनियस जा रहे जेलेंस्की ने कहा, ”यूक्रेन को आमंत्रित करने और उसकी सदस्यता के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं किया जाना अभूतपूर्व और बेतुका है।” उन्होंने कहा, ”अनिश्चितता कमजोरी होती है। और मैं सम्मेलन में इस पर खुलकर बात रखूंगा।” उन्होंने ट्वीट किया, ”हम अपने सहयोगियों को महत्व देते हैं। यूक्रेन भी सम्मान का हकदार है।”

जेलेंस्की की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि उनका देश रूस के खिलाफ युद्ध जीते, क्योंकि जब यूक्रेन अस्तित्व में रहेगा तभी सदस्यता पर बातचीत का मतलब है। यूक्रेन के राष्ट्रपति की ओर से सार्वजनिक नाराजगी विलनियस में तनाव का माहौल बना सकती है। पश्चिमी देश जेलेंस्की को रूस के हमले के दौरान उनके नेतृत्व के लिए नायक की संज्ञा दे चुके हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को स्वीडन के नाटो में शामिल होने के लिए एक समझौते की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button