धमतरी में बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाके जलमग्न, घरों में दुबके लोग
धमतरी : प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। धमतरी में रातभर रिमझिम और अलसुबह से अंचल में झमाझम बारिश हुई। गलियों और सड़कों में घुटनेभर पानी भर गया। बारिश से बचने लोग घरों में दुबके हुए। झड़ी वाला मौसम बना हुआ है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं खरीफ खेती-किसानी भी प्रभावित है। किसानों को मौसम खुलने का इंतजार है।
सावन माह शुरू होने के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। हर दूसरे-तीसरे दिन बारिश हो रही है, इससे जिले में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। 10 जुलाई की रात में घंटों रिमझिम बारिश हुई। जबकि 11 जुलाई की अलसुबह से अंचल में झमाझम बारिश हुई। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाया। करीब तीन घंटों तक झमाझम बारिश हुई, इससे शहर व गांवों की गलियों में पानी की रेला शुरू हो गई। घुटनेभर पानी बहता रहा।
चारों ओर पानी-पानी हो गया। सुबह नौ बजे के बाद रिमझिम बारिश जारी है। बारिश कम होने के बाद लोगों की दिनचर्या पटरी पर लौटी। सड़कों व गलियों में छतरी, रैनकोट में लोग दिखे। वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। गलियों व घरों के पास भरे पानी की निकासी लोग करते रहे।