नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर 6.15 लाख ठगे; स्कूटी इनाम में देने का झांसा देकर करा दी फाइनेंस

कांकेर : जिले में एक शातिर ने क्रिप्टो करेंसी और नेटवर्क मार्केटिंग का झांसा देकर 11 लोगों से 6.15 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने पहले मार्केटिंग कंपनी के कोर ग्रुप का सदस्य बनाने का झांसा दिया। फिर इनाम में स्कूटी देने की बात कही और फाइनेंस कराकर लोगों को दे दी। जब खाते से रुपये कटने शुरू हुए तो लोगों को पता चला। इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पंखाजूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पीवी 52 निवासी सुकदेव हालदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात अभिजीत बोस ग्राम पीवी 89 थाना बांदे से हुई। अभिजीत ने उसे क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया औऱ तीन हजार रुपये निवेश कराए। कुछ दिन बाद उसे नेटवर्क मार्केंटिंग कंपनी मासीस ई के बारे में बताते हुए लोगों को 300 रुपये लेकर जोड़ने की बात कही। बताया कि, जुड़ने वालों को निर्धारित दुकान से सस्ते दाम पर सामान मिलेगा। 300 लोग सदस्य बन गए तो जम्बो फायदा मिलेगा और वह कोर ग्रुप में जुड़ जाएंगे।

उसकी बातों में आकर सुकदेव ने प्रति व्यक्ति 300 के हिसाब से 90 हजार जमा रुपये उसे दे दिए। इसमें से कमीशन काटकर 63000 हजार रुपये जमा करने कहा। लालच में उसने 63 हजार रुपये जमा भी कर दिए। ई मासीस कंपनी ने लोगों को स्कूटी का भी लालच दिया। उन्होंने जुड़ने वाले लोगो को कम्पनी द्वारा स्कूटी दिए जाने की बात कही थी। स्कूटी की जब राशि उनके बैंक खाते से कटी तो उसने अभिजीत बोस से संपर्क किया।

इस पर अभिजीत ने बताया कि, कंपनी का काम थोड़ा ढीला चल रहा है जिसके कारण पैसा खाता से काटा जा रहा है। पूरा पैसा बाद में वापस हो जाएगा। जब दूसरे महीने फिर से फायनेंस कंपनी से किस्त जमा करने का फोन आया तब उनको ठगी का अहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button