रायपुर : अमलीडीह स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्रों से दुर्व्यवहार व अभ्रद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किए जाने को लेकर एनएसयुआई ने मोर्चा खोलते हुए स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया, एनएसयुआई के विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला व जिला सचिव रौनक साहू के नेतृत्व में छात्र नेताओ ने प्रिंसिपल के तानाशाही व मनमानी रवैये की निंदा करते हुए विरोध जताया है|
प्रिंसिपल पर स्कूल के छात्रों से अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप
जिला सचिव रौनक साहू ने बताया कि अमलीडीह स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा कई छात्रों को उनके ही अन्य छात्रों के सामने अपमानित करते हुए अभ्रद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है वही छात्रों के परिजनों से भी दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत छात्र नेताओ को मिली थी जिसके बाद छात्र नेताओ ने स्कूल के प्रिसिपल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राए व एनएसयुआई के नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे|