हिंसा के बीच राहुल का मणिपुर दौरा जारी, प्रभावितों से मिलने मोइरांग पहुंचे; कांगपोकपी में तीन दंगाइयों की मौत

इंफाल : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी में घायल हुए तीन संदिग्ध दंगाइयों की मौत हो गई है। गोलीबारी में कम से कम पांच लोग घायल भी हो गए। सेना ने बताया कि हथियारबंद दंगाइयों ने हरओथेल गांव में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी।दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने मणिपुर दौरे के दूसरे दिन हिंसा प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

जवानों ने की जवाबी कार्रवाई

सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों ने स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि एक अन्य दंगाई भी मारा गया है, लेकिन शव अभी तक नहीं निकाला जा सका है, क्योंकि घटनास्थल पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

इंफाल से मोइरांग रवाना हुए राहुल

मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह इंफाल से मोइरांग पहुंच गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र के मुताबिक, वह राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं और वहां प्रभावित लोगों से बातचीत कर हाल जान रहे हैं।

बाद में राहुल इंफाल लौटेंगे और समान विचारधारा वाले 10 पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के नेताओं और नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मिलेंगे।

अतिरिक्त सुरक्षा बलों की हो चुकी तैनाती

कांगपोकपी में हिंसा के बाद सेना के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। सेना का कहना है कि दंगाई बिना उकसाए गोलीबारी कर रहे हैं, जिसका जवाब दिया गया है।

मणिपुर में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की गई जान

मणिपुर में बीते एक महीने से हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दंगाइयों और सेना के जवाबी हमले में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी कांगपोकपी में गोलीबारी की घटना सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button